उरई (जालौन, उत्तर प्रदेश)जाटव समाज विकास महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामशरण जाटव के नेतृतव में कलेक्टेट कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर आगरा की छात्रा सजिली जाटव के हत्या खांड की C.B.I जाँच तथा मित्रका के परिजनो को 50 लाख का अहेतुक सहायता दिलायी जाने की मांग की गई प्रदेश अध्यक्ष रामशरण जाटव ने कहा कि केन्द सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है वही प्रदेश में दिन दहाडे बेटियों के साथ जघन्य अपराध हो रहे है इन सभी घटनाओ को रोकने में प्रदेश सरकार अक्षम साबित हो रही है। उपरोक्त घटनाओ को लेकर जाटव समाज विकास माहसभा उ० प्र० आक्रोश व्यक्त करती है इस अवशर पर !
मनमोहन जाटव (प्रदेश उपाध्यक्ष),रमेशचंद्र जलौनिया( बरिष्ठ सा०) जगदेव जाटव( प्रदेश मंत्री), शारदा प्रशाद जाटव (शहर अध्यक्ष),माताचरण जाटव (जिला महा मंत्री),रमेशचंद्र एड० (उपाध्यक्ष),बलरामह जाटव ,(जिला अध्यक्ष) ,जगदीश प्रसाद जाटव (प्रधानाचार्य स० काय०)शंकरलाल जाटव ,कामताप्रशाद, राजू जाटव , रघुनंदन जी आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।