देहरादून/ जयपुर–सचिन दीक्षित ने अपनी कर्मठता एवं जुझारू तेवरों से उत्तराखंड में वह मुकाम हासिल कर लिया है, जो गिने चुने लोग ही हासिल कर पाते हैं।देहरादून के किसी भी मीडियाजन.या राजनेता से सचिन दीक्षित के बारे में चर्चा करें तो हर कोई जनसरोकारों के प्रति उनकी निष्ठा की निश्चित ही सराहना करता है, क्योंकि राजधानी की कानून व्यवस्था का मामला हो.या राशन वितरण की बात हो,आम जनता की हर दुख तकलीफ मे उनकी टीम पूरी ताकत से जूझती दिखाई देती है।अभी तक शिवसेना की यूथ विंग युवा सेना के जिलाध्यक्ष के रुप मे सचिन दीक्षित प्राणपण से कार्य करते रहे हैं। अब वह प्रदेश स्तर पर भूमिका निभाएंगे। आज जब हिन्दू हित की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी सत्ता पाने के बाद मूल उद्देश्य से भटक रही है तो दूसरी ओर बेवाकी से हिंदू हित बात करने वाला संगठन “भगवा रक्षा दल” हिन्दू समाज में तेजी से अपनी पैठ बना रहा है। दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा (रींगस) ने सचिन दीक्षित को संगठन की उत्तराखंड प्रदेश की बागडोर सौपते हुए प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। निस्संदेह सचिन दीक्षित अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के भरोसे पर खरा उतरेंगे।