संकट मोचन प्रभु हनुमान की संगीतमय पदयात्रा, सुन्दरकाण्ड एवं विशाल भन्डारा का आयोजन रविवार 30 दिसम्बर को : विशाल अग्रवाल

आध्यात्मिक उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड दिल्ली हरियाणा

कानपुर– धार्मिक कार्यक्रमों को भव्यता एवं भक्तिभाव से मनाने मे समूचे देश में कानपुर को विशिष्ट स्थान प्राप्त है। कानपुरवासी अनेक अवसरों पर धार्मिक कार्यक्रमों का बेहद भव्यता से आयोजन करते हैं। इसी श्रंखला मे आगामी 30 दिसम्बर दिन रविवार को संकटमोचन प्रभु हनुमान के “पनकी दरबार की पारिवारिक संगीतमय पदयात्रा ” का आयोजन किया गया है।जिसका आयोजन श्री बजरंग भक्त परिवार मन्डल द्वारा किया जा रहा है।आयोजन समिति के सदस्य विशाल अग्रवाल ने इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि बादशाही नाका चौराहा स्थित हनुमान मंदिर से प्रातः 7-30 बजे से प्रभु हनुमान की भव्य शोभायात्रा भक्ति मय भजनों के संगीत के साथ प्रारंभ होगी जोकि पदयात्रा के रुप मे पनकी के सुप्रसिद्ध हनुमान मंदिर तक जाऐगी। पदयात्रा के साथ ही सुन्दर कान्ड एवं विशाल भन्डारा का भी आयोजन है। इस आयोजन को सफल बनाने में पंकज अग्रवाल, मनीष दर्पण, अमित गुप्ता,विवेक शुक्ला, मुकेश बागला सहित श्री बजरंग भक्त परिवार मन्डल के अनेकों हनुमान भक्त पूरी तन्मयता से जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *