रंगों के त्योहार होली पर सड़क पर गुलाल बरसेगा, आसमां में पतंग उड़ेंगी और शहर की फिजा में सौहार्द का रंग घुलेगा। अलीगढ़ प्रदेश के उन चुनिंदा जिलों में शुमार है, जहां होली पर पतंगबाजी की परंपरा है। अलीगढ़ में यह परंपरा इसलिए खास है, क्योंकि यह हिंदू-मुुस्लिम के बीच सद्भाव को बढ़ावा देती है। यहां हिंदू गुलाल उड़ाते हैं तो मुस्लिम पतंग उड़ाकर इस त्योहार को मनाते हैं। मुगलकाल में शुरू हुई यह परंपरा आज भी पूरे जोश और उत्साह के साथ बरकरार है। पुराने शहर के बाजारों में पतंग की दुकानें सज गई हैं। खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ रही है।