कोरोना वायरस को लेकर रविवार को दिल्ली सरकार की टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में अहम निर्णय लिया गया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि इसको लेकर दिल्ली सरकार की पूरी तैयारी है। किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, अभी संक्रमण फैला नहीं है। मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार ने 25 अस्पताल में संक्रमण के शिकार लोगों को बेहतर उपचार देने की सुविधा उपलब्ध कराई है। इनमें 6 प्राइवेट अस्पताल के वार्ड शामिल हैं। अस्पतालों में 164 बेड सुरक्षित किए गए हैं। इन सभी अस्पतालों में नमूना संग्रह करने की व्यवस्था भी की जा रही है। अभी तक दिल्ली में 3 लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हैं। एक की अभी पुष्टि नहीं हुई है। जिन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई उनमें पहला व्यक्ति 105 लोगों के संपर्क में था, जबकि दूसरा व्यक्ति 168 और तीसरा 14 लोगों के संपर्क में था। सभी का सैंपल लेकर जांच की जा रही है।