मेरठ के सराफा व्यापारी से हुई लूट का हुआ खुलासा, एक गिरफ्तार, कुछ माल बरामद, सरगना सहित कई की तलाश, सराफा मन्डल ने दून पुलिस को सराहा

उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड दिल्ली देश-विदेश हरियाणा

देहरादून–सर्राफा बाजार में सर्राफा कारोबारियों की मासिक बैठक सम्पन हुई। जिसमें मुख्य रूप से सभी कारोबारियों को सचेत करते हुए सतर्क रहने हेतु विभिन्न दिशानिर्देश अध्यक्ष सुनील मेसोन द्वारा दिये गए।
अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि सर्दी के चलते चोर,ठग एवं बदमाशो की सक्रियता बढ़ने लगती है ऐसे में अपने प्रतिष्ठान में कैमरे,सेंसर,अलार्म,लॉक सुनिश्चित करे।
साथ ही देहरादून की धड़कन कहे जाने वाले घंटाघर चौंक पर दिन दिहाड़े हुई लूट का खुलासा देहरादून पुलिस द्वारा किये जाने पर सर्राफा मंडल की सम्पूर्ण कार्यकारिणी एवं समस्त मेंबर्स द्वारा आभार प्रकट किया गया एवं सर्राफा मंडल देहरादून ने संकल्प लिया कि वह सदैव देहरादून पुलिस के साथ अपना सहयोग पूर्ण रूप से प्रदान करते रहेंगे। इसी क्रम में यह भी बताया गया कि पुलिस एवं सर्राफा कारोबारियों का सोशल मीडिया ग्रुप भी बना हुआ है जिसमे शहर में कही भी कोई संदिग्ध जान पड़ता है तो त्वरीत रूप से अपडेट किया जाता है जिससे देहरादून में पुलिस एवं सर्राफा कारोबारियों का अच्छा ताल मेल बना रहता है और देहरादून में कोई बड़ी वारदात करने से पूर्व असमाजिक तत्वों को दस बार सोचने पर मजबूर होना पड़ता है।
अध्यक्ष सूनील मेसोंन द्वारा पुलिस टीम को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया गया साथ ही कहा कि देहरादून पुलिस ने वाकई स्कॉटलैंड यार्ड की पुलिस से भी बेहतर कार्य किया है और देहरादून के नागरिक ऐसी पुलिस टीम के रहते अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं । इस घटना के खुलासे से बदमाशों को यह कड़ा संदेश गया है कि कहीं भी जाओ पर उत्तराखंड में अपराध नही करना उत्तराखंड की पुलिस पाताल से भी खोद कर अपराधी को पकड़ कर ले आती है ।*
*सर्राफा मण्डल की ओर से पुलिस टीम को शीघ्र ही सम्मानित किया जाएगा ।*
घंटाघर पर हुई फिल्मी अंदाज में लूट का खुलासा जल्द करने पर सर्राफा मंडल आभारी है एवं मांग करता है कि जल्द से जल्द माल भी बरामद करवाया जाए। साथ ही सर्दियों के चलते गस्त भी सुनिश्चित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *