प्रदर्शनकारियों को भड़का रहा आतंकी दंपती गिरफ्तार

दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी के जामिया नगर से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े कश्मीरी मूल का दंपती जल्द ही किसी बड़े हमले को अंजाम देने जा रहा था। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध के नाम पर अंजाम दिए जाने वाले इस हमले के लिए वे हथियारों और विस्फोटकों को जुटाने के साथ ही शाहीन बाग व जामिया नगर के युवकों को भी भड़काने की कोशिश कर रहे थे। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पकड़ा गया जहांजेब सामी और उसकी पत्नी हिना बशीर बेग सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय थे। दोनों ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अकाउंट बनाकर भारतीय मुस्लिमों को एकजुट करने और सरकार के खिलाफ सीएए विरोध के नाम पर लड़ाई छेड़ने का प्रयास चालू किया हुआ था। सूत्रों ने बताया कि सामी की साइबरस्पेस में संदिग्ध हरकतें मिलने के बाद स्पेशल सेल एक महीने से दोनों पर नजर बनाए हुए थी। साथ ही इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने भी दोनों के बारे में इनपुट दिया था। सूत्रों ने कहा, पूछताछ में सामी ने बताया है कि वे दोनों मुस्लिम बहुल इलाकों में जाकर लोगों को बरगला रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *