कोरोना की बीमारी जब से भारत में फैली है तब से लोगों के बीच यह संदेश दिया जा रहा है कि इस बीमारी को भगाना है तो सामाजिक दूरी रखना बहुत जरूरी है। लेकिन कई ऐसे लोग हैं जिन्हें ये बात समझ नहीं आती और उनमें से कुछ वो लोग भी हैं जिन्होंने बीते दिनों दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम का आयोजन किया।
यहां देशभर से तमाम धर्मगुरु और विदेशों से भी लोग पहुंचे। कोरोना संक्रमण के बीच ये लोग जमा हुए और अब देशभर में फैल चुके हैं। माना जा रहा है कि इनमें से कई लोग कोरोना संक्रमित हो सकते हैं और अब कई राज्यों की सरकारें उन्हें ढूंढ रही हैं ताकि ऐसे लोगों को अलग किया जा सके। बीती रात दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के एक मस्जिद से भी करीब 200 लोगों को लोकनायक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। माना जा रहा है कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में साऊदी अरब से कुछ लोग भी आए थे जो संक्रमित हो सकते हैं।