एयरटेल और जगरनॉट ने हजारों ई-बुक फ्री में उपलब्ध करने की घोषणा की

Uncategorized

-लोगों को मिला फिर पढ़ने का मौका

देहरादून। भारत के सबसे बड़े समन्वित टेल्को भारती एयरटेल (एयरटेल) ने आज घोषणा की कि वह अपने ई प्लेटफार्म जगरनॉट बुक्स (जिसे पहले एयरटेल बुक्स के नाम से जाना जाता था) पर उपलब्ध हजारों पुस्तकों तक निशुल्क एक्सेस (पहुंच) मुहैया करवाएगा।
कोविड 19 के फैलाव को रोकने के लिए भारत सरकार की शुरू की गई पहल के तहत भारत घर में रह रहा है। पाठक अपने मोबाइल फोन (एंड्रायड/आईओएस) पर ऐप डाउनलोड कर जगरनॉट की (जिसे पहले एयरटेल बुक्स के नाम से जाना जाता था) हजारों बेमिसाल पुस्तकों और उपन्यासों को पढ़ सकते हैं। भारती एयरटेल के चीफ प्रोडक्शन ऑफिसर, आदर्श नायर ने कहा, ‘‘इस अभूतपूर्व समय में एयरटेल और जगरनॉट प्रयास कर रहे हैं कि सामाजिक दूरी बनाने के इस दौर में लोगों के पास अधिक विकल्प उपलब्ध हों और वे अपना समय अच्छे से बीता सकें। पढ़ने का फिर से मौका मिलने से बेहतर क्या होगा। एयरटेल अपने प्लेटफार्म पर ग्राहकों को नए और रोचक कंटेंट मुहैया करवाता रहेगा।’’ जगरनॉट बुक्स के को फाउंडर, चिक्की सरकार ने कहा, ‘‘हमने बदलते भारत में नए तरह के पाठकों को नई ढंग से पढ़ने का अवसर मुहैया करवाने के लिए जगरनॉट  स्थापित किया है। इसलिए हम यह मानते हैं कि कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन में स्क्रीन के समक्ष समय बीता रहे लोगों को कुछ नया और जो उनकी कल्पनाओं में है, उसे मुहैया करवाया जाए।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *