62 दिन बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश में उत्तराखंड की बसों को एंट्री मिल गई। यूपी सरकार ने जैसे ही बुधवार को इसकी अनुमति दी, वैसे ही परिवहन निगम ने बसों का संचालन शुरू कर दिया। पहले दिन कम संख्या में बसें गईं, लेकिन बृहस्पतिवार से दून, हरिद्वार, रुड़की, कोटद्वार से दिल्ली के लिए बस संचालन पूरी तरह से सुचारु हो जाएगा।
दरअसल, कोविड कर्फ्यू की वजह से उत्तर प्रदेश सरकार ने सात मई को सभी राज्यों से आने वाली बसों पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस रोक की वजह से उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सेवा सबसे ज्यादा प्रभावित हुई क्योंकि यूपी से होते हुए ही उत्तराखंड की तमाम बसें दिल्ली व अन्य राज्यों के लिए चलती हैं। घाटे में चल रहे निगम की बसों को यूपी में प्रवेश के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की थी। शासन स्तर से भी कई बार यूपी सरकार को अनुरोध भेजा गया। बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने बस संचालन की अनुमति का जैसे ही आदेश जारी किया, वैसे ही उत्तराखंड परिवहन निगम ने बस सेवा शुरू कर दी।