देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस ने अपना जमकर कहर बरपाया। सैकड़ों मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दे दी, लेकिन ब्लैक फंगस से जिंदगी की जंग हार बैठे। कर्नाटक में कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस की शिकार में आए अब तक 303 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 34 फीसदी मामले राज्य की राजधानी बंगलुरु से सामने आए।
ब्लैक फंगस एक तरह का फंगल संक्रमण है, जो कोरोना से ठीक होने के बाद मरीजों को अपना शिकार बना रहा है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच देशभर में बड़ी संख्या में लोग ब्लैक फंगस से संक्रमित हो गए। देश में इसे महामारी रोग अधिनियम के तहत महामारी घोषित किया गया था।