नशा मुक्ति केंद्र से भागी युवतियों ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया

उत्तराखण्ड

देहरादून में दो दिन पहले एक नशा मुक्ति केंद्र से भागी युवतियों ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। जिसके बाद संचालक विद्यादत्त रतूड़ी फरार हो गया जबकि वॉर्डन विभा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को चारों युवतियां गेट का ताला लगाकर कर भाग गईं थीं। पुलिस ने उक्त युवतियों को कोतवली क्षेत्र से बरामद किया था। उनमें से एक युवती के अनुसार नशा मुक्ति केंद्र का संचालक सभी से दुष्कर्म करता था।

क्लेमेंटटाउन एसओ धर्मेंद्र रौतेला ने बताया था कि प्रकृति विहार, टर्नर रोड पर वॉक एंड विन साबर लिविंग होम एंड काउंसिलिंग सेंटर (नशा मुक्ति केंद्र) है। यहां पांच युवतियां भर्ती थीं। इनमें से फरार हुई चार युवतियों ने ये खुलासा करते हुए क्लेमेंट टाउन थाने में मामला भी दर्ज करा दिया है। पीड़िताओं के बयान के आधार पर नशा मुक्ति संचालक विद्या दत्त रतूड़ी और वार्डन विभा सिंह के खिलाफ धारा 376 सी  के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।सीओ सदर अनुज कुमार के मुताबिक जनपद में चलने वाले नशा मुक्ति केंद्र बिना नियमावली के संचालित हो रहे हैं। ऐसे में लगातार इस तरह की शिकायतों के मद्देनजर पुलिस के विशेष अभियान के तहत इनकी कार्यशैली का सत्यापन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *