सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

उत्तराखण्ड

हरिद्वार में सोमवती अमावस्या पर सोमवार को श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी सहित अन्य घाटों पर गंगा में डुबकी लगाई। लोगों ने देवपुरा स्थित नारायणी शिला पर पहुंचकर अपने पितरों के निमित्त हवन एवं अन्य कर्मकांड कराते हुए उनके मोक्ष के लिए भी प्रार्थना की। इस दौरान पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं से कोविड नियमों का पालन करने की अपील करते रहे।

सुबह सोमवती अमावस्या पर स्नान करने के लिए स्थानीय निवासियों के साथ ही यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात समेत अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने हरकी पैड़ी के अलावा गोविंदघाट, शिवघाट, सुभाषघाट, नाई का सोता, कुशाघाट, प्रेमनगर घाट, विश्वकर्मा घाट, रामघाट, सतनाम साक्षी घाट, ओमपुल घाट पर डुबकी लगाई।

इस दौरान सामान्य दिनों से भीड़ अधिक रही। श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे के उद्घोष के साथ गंगा में स्नान और मंदिरों में पूजा अर्चना करते हुए परिजनों व प्रियजनों की कुशलता की कामना की। उन्होंने गंगा मैया का पूजन किया। जरूरतमंदों को दान दिया। कुष्ठ रोगियों को भोजन कराकर पुण्य कमाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *