नैनीताल, पिथौरागढ़ में अगले चौबीस घंटे के भीतर तेज बौछारों के साथ भारी बारिश के आसार हैं। इन दोनों जिलों में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सोमवार को फिलहाल राज्य भर में मौसम साफ है। तड़के चमोली में दो घंटे तक बारिश हुई है। नैनीताल में अब सुबह और शाम को ठंड का अहसास होने लगा है।
ऋषिकेश-चंबा हाईवे पर आवाजाही जोखिमभरी बन गई है। सोमवार को मौसम साफ रहने के बावजूद नागणी के निकट पहाड़ी दरकने से मलबा और बोल्डर हाईवे पर गिर गया। गनीमत रही कि उस समय एनएच से कोई नहीं गुजर रहा था। इस दौरान जड़धार गांव की तरफ से आ रहा एक स्कूटी सवार मलबे की चपेट में आने से बाल-बाल बचा। मौके पर पहुंचे बीआरओ ने बोल्डर और मलबा हटाकर राजमार्ग पर दो घंटे बाद यातायात बहाल किया। भारी बोल्डर की चपेट में आने से बिजली का ट्रांसफार्मर और चंबा क्षेत्र की मेन पेयजल पंपिंग लाइन भी ध्वस्त हो गई।