कोरोना मामलों को लेकर सोमवार का दिन राहत लेकर आया। बीते 24 घंटे में कोरोना के 27,254 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 219 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं, 37,687 मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट गए। कोरोना केस में आ रही गिरावट से हालात सामान्य हो रहे हैं। हालांकि, केरल में कोरोना का आंकड़ा अब भी चिंता का सबब बना हुआ है।
राज्य में कोरोना के दैनिक मामले 25 हजार से ऊपर आ रहे हैं। वहीं, 150 से ज्यादा लोग कोरोना की वजह से दम तोड़ रहे हैं। कोरोना का डेल्टा वैरिएंट यहां पर लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। देशभर में कोरोना की संख्या में कमी टीकाकरण अभियान को तेज करने से आई है। विशेषज्ञों का मानना है कि वैक्सीनेशन ड्राइव तेज होने की वजह से कोरोना के नए मामले कम हो रहे हैं।
देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए-27,254
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए-37,687
बीते 24 घंटे में कुल मौतें-219
बीते 24 घंटे में कोरोना टीका- 53.38 लाख
देश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या- 3.74 लाख
अब तक कुल संक्रमित हुए लोग- 3.32 करोड़
अब तक कुल ठीक हुए लोग- 3.24 करोड़
अब तक कुल मौतें- 4,42 लाख
अब तक कुल कोरोना टीका- 74.38 करोड़