उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में रविवार को हुए बवाल के बाद घमासान मचा है। मामले की जांच एएसपी के नेतृत्व में कमेटी करेगी। वहीं, बुधवार को बहराइच में बवाल की आशंका के बीच इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इससे पहले किसान गुरविंदर का दोबारा पोस्टमार्टम हुआ और फिर अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इसके अलावा रॉबर्ट वाड्रा को लखनऊ जाने से रोका गया है।
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में प्रदर्शन और हादसे में आठ लोगों की मौत के मामले में दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष विवेचना कराने के लिए पुलिस अधिकारियों ने सख्ती शुरू कर दी। इस मामले में मंगलवार को आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने खीरी के पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष विवेचक कमेटी का गठन किया है। जो मुकदमे के हर बिंदुओं की निष्पक्ष व गुणवत्ता पूर्ण विवेचना करेगी।