बहुचर्चित रणजीत सिंह हत्याकांड में 19 साल बाद सोमवार को सीबीआई की विशेष कोर्ट ने डेरामुखी गुरमीत राम रहीम सहित पांचों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम को उम्रकैद की सजा सुनाने के साथ ही 31 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। डेरामुखी सीबीआई की विशेष अदालत में रोहतक की सुनारिया जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुआ। इसके अलावा दोषी कृष्ण कुमार, अवतार सिंह, जसवीर सिंह और सबदिल कोर्ट प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुए।
सीबीआई की विशेष अदालत के जज डॉ. सुशील गर्ग ने सजा सुनाने से पहले अभियोजन और बचाव पक्ष के वकीलों की दलीलें सुनीं। इसमें मामले में अदालत ने पांचों को बीते 8 अक्तूबर को दोषी करार दिया था। डेरामुखी के अलावा कोर्ट ने दोषी कृष्ण कुमार पर 1.25 लाख रुपये, सबदिल पर 1.50 लाख रुपये, जसवीर पर 1.25 लाख रुपये, और अवतार सिंह पर 75000 रुपये का जुर्माना लगाया है। सीबीआई के विशेष वकील एचपीएस वर्मा ने बताया कि 19 साल पुराने इस मामले में 12 अगस्त को बचाव पक्ष की अंतिम बहस पूरी हो गई थी। इस मामले में फैसला 26 अगस्त के लिए सुरक्षित रखा था। रणजीत सिंह के बेटे ने जज बदलने की मांग को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका पर सुनवाई के कारण यह फैसला लंबित हो गया था। हाईकोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया था।