जोश के साथ निकाला चादरी जुलूस, अकीदतमंदों ने मांगी अमन चैन की दुआ

देश-विदेश

ईद मिलादुन्नबी पर अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी के संयोजन में 28 शाखाओं ने चादरी जुलूस निकाला। जुलूस में बड़ी संख्या में सोसायटी के सदस्य मंडी के कुंए पर एकत्र हुए और कलियर शरीफ के लिए रवाना हुए।

सोसायटी के सदर हाजी शफी खान एवं सचिव हाजी शादाब कुरैशी ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी के चादरी जुलूस में कई समितियों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। हाजी अनीस खान ने कहा कि लोगों ने घरों व मस्जिदों को रोशनी से सजाया। लंगर वितरित किए। जगह-जगह झंडे लगाए गए। उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने देश दुनिया को इंसानियत का पैगाम दिया। उनके जीवन से सभी को प्रेरणा मिलती है। जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में बच्चों ने हाथों में झंडे लेकर चादरी जुलूस में हिस्सा लिया।

ऊंट घोड़ों पर सवार होकर जुलूस में शिरकत की गई। चादरी जुलूस में सरपरस्ती गद्दीनशीन दरगाह गरीब नवाज हजरत खुश्तार चिश्ती, हाफिज अब्दुल वहीद, हाजी आखिल और गुलशाद सिद्दिकी का खैरमकदम किया गया। इस अवसर पर हाजी गुलजार अंसारी, रफी खान, शुभान कुरैशी, जमशेद खान, आलम सैफी, मनव्वर कुरैशी, हाजी नईम कुरैशी, हाजी मकबूल कुरैशी आदि ने चादरी जुलूस में शामिल लोगों को पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *