महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। इस बीच राज्य सरकार ने शुक्रवार से सिनेमा हाल, पार्क व ऑडिटोरियम को पूरी तरह खोल दिया है। राज्य सरकार की ओर से इसको लेकर दिशानिर्देश भी जारी कर दिए गए हैं, जिसके तहत सिनेमा हाल, पार्क व ऑडिटोरियम देर रात तक खुले रह सकेंगे। हालांकि, सभी को कोरोना प्रोटोकॉल (मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग) का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।
पार्कों में वॉटर राइड की अनुमति नहीं
भले ही सरकार ने मनोरंजन पार्कों को खोल दिया हो, लेकिन कोरोना को देखते हुए कुछ प्रतिबंध अभी भी लागू हैं। इसके तहत पार्कों में वॉटर राइड की इजाजत नहीं होगी। वहीं सिनेमा घरों व पार्कों में आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के भी आदेश जारी किए गए हैं।