अमित शाह ने लंच पर की चर्चा, महाराज, बहुगुणा और हरक सिंह रावत को घर से बुलाया

उत्तराखण्ड

सहकारिता विभाग के कार्यक्रम और जनसभा में ज्यादा वक्त लगने और स्वास्थ्य कारणों से शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रदेश पदाधिकारियों और कोर ग्रुप की बैठकें टालनी पड़ीं। संगठन के आग्रह पर वह प्रदेश पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने करीब 40 मिनट बिताए। पार्टी पदाधिकारियों के साथ बेहद सहजता के साथ फोटो भी खिंचाई।

स्वास्थ्य कारणों से शाह को बैठक टालनी पड़ी
शाह को जनसभा के बाद सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार जाना था। वहां प्रदेश पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करनी थी। लेकिन स्वास्थ्य कारणों से शाह को यह बैठक टालनी पड़ी। इसके बाद उन्हें कोर ग्रुप के साथ बैठना था। यह बैठक भी स्थगित कर दी गई।

मिजाज से बेहद सख्त दिखाई देने वाले शाह शनिवार को अलग अवतार में दिखे। पार्टी दफ्तर में भोजन की व्यवस्था थी। शाह पार्टी कार्यालय पहुंचे। उनकी टेबल पर भोजन परोस दिया गया था। लेकिन शाह की आंखें कुछ प्रमुख नेताओं को तलाश रही थीं। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार और सहकारिता मंत्री डॉ. धनसिंह रावत से पूछा कि पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह, विजय बहुगुणा, सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत कहां हैं। उन्होंने तत्काल सभी को पार्टी कार्यालय बुलाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *