नई दिल्ली।महामारी के चलते हमारी प्राथमिकताएं बदल गई हैं। न्यू नॉर्मल के इस दौर में उपभोक्ता ज़्यादा विवेकपूर्ण हो गए हैं, वे संतुलित जीवनशैली के साथ अपने स्वास्थ्य, सुरक्षा और आराम के लिए निवारक एवं आधुनिक समाधानों पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं। उपभोक्ताओं की प्राथमिकताएं हमेशा से आईटीसी के पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बिज़नेस का आध्णार रही हैं। इसी दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखते हुए आईटीसी सैवलॉन ने पहला अनूठा सैवलॉन मॉइश्चराइज़िंग सैनिटाइज़र लॉन्च किया है। गौरतलब है कि महामारी के बाद से सैनिटाइज़र का उपयोग बढ़ा है, इसके अलावा बार-बार हाथ धोने और सैनिटाइज़र का उपयोग करने से हाथों में खुश्की होना स्वाभाविक है। सैवलॉन मॉइश्चराइज़िंग सैनिटाइज़र को एल्कॉहल से बनाया गया है और यह लोशन जैसे बेस में 5 मॉइश्चराइज़र्स के गुणों से भरपूर है। खुश्की दूर करने वाला यह नॉन-स्टिकी जैल सुनिश्चित करता है कि सैनिटाइज़र के इस्तेमाल के बाद भी आपके हाथ कोमल और मुलायम बने रहें और साथ ही यह 99.99 फीसदी तक जर्म्स का सफ़ाया कर देता है। सैवलॉन का मॉइश्चराइज़िंग सैनिटाइज़र जर्म्स पर सख्त और हाथों पर कोमल है।
समीर सतपथी, डिविज़नल चीफ़ एक्ज़क्टिव पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बिज़नेस, आईटीसी लिमिटेड ने कहा, ‘‘आईटी सैवलॉन उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों के अनुसार इनोवेशन्स पर ध्यान केंद्रित करता रहा है। आने वाले समय में भी यह उपभोक्ताओं की ज़रूरतों के अनुसार अपने प्रयासों को जारी रखेगा। सैवलॉन मॉइश्चराइज़िंग सैनिटाइज़र हाइजीन के साथ-साथ आपके हाथों की कोमलता का भी ख्याल रखता है।। तो यह प्रोडक्ट उन उपभोक्ताओं के लिए बेहतरीन है जो त्वचा के अनुकूल और कारगर सैनिटाइज़र चाहते हैं। 100 एमएल की आकर्षक बोतल में उपलब्ध सैवलॉन मॉइश्चराइज़िंग सैनिटाइज़र रु 69 की कीमत पर देश भर के अग्रणी ई-कॉमर्स पोर्टल्स पर उपलब्ध है। तो अब सैनिटाइज़ करते रहें और अपने हाथों को मुलायम बनाए रखें!