अब एसओजी प्रभारी करेंगे सलमान खुर्शीद के कॉटेज में आगजनी और फायरिंग मामले की जांच

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के सतखोल में सलमान खुर्शीद के कॉटेज में हुई आगजनी, तोड़फोड़ और फायरिंग की घटना की जांच अब एसओजी प्रभारी को सौंपी गई है। अब तक जांच सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी कर रहे थे। बृहस्पतिवार को पकड़े गए चार आरोपियों के बयान के आधार पर 14 से 15 संदिग्धों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है।

सलमान खुर्शीद की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ में हिंदुओं के लिए की गई टिप्पणी से नाराज होकर उनके कॉटेज के शीशे तोड़ दिए और घर के दरवाजे पर आग लगा दी थी। पुलिस ने केयरटेकर की तहरीर पर राकेश कपिल समेत 20 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *