उत्तराखंड की सीमा से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले में रविवार रात बरातियों की एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस दौरान दो लोग घायल हो गए। गंभीर हालत में दो घायलों को धनगढ़ी रेफर किया गया है। खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर नेपाल आर्मी और नेपाल प्रहरी के जवान जीप में सवार अन्य लोगों की खोजबीन में जुटे रहे। रविवार रात 8:30 बजे दशरथ चंद नगर पालिका वार्ड संख्या दो के थलाल गांव से वार्ड संख्या छह के सिमयाल एक टैक्सी बरत लेकर वापस लौट रही थी। तभी जूलाघाट मार्ग पर कालूवाड़ मोड़ के पास जीप अनियंत्रित होकर 300 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। पीछे से आ रहे बरात के दूसरे वाहन के यात्रियों ने तत्काल नेपाल प्रहरी को सूचना दी।
नेपाल प्रहरी के अनुसार, दुर्घटना में वार्ड संख्या छह सिमायल के राजेंद्र बहादुर चंद(48), धन बहादुर चंद(48), खेम सिंह कार्की(58), तारा सिंह थापा(65) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रेम चंद(65) ने बैतड़ी जिला अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।