राजधानी देहरादून में गुरुवार 16 दिसंबर को आयोजित होने जा रही कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। पार्टी संगठन स्तर के साथ ही फ्रंटल संगठनों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। पार्टी दफ्तर में अलग-अलग कमेटियों की बैठकों का दौर जारी है। इसके साथ ही जिलों से लगातार फिडबैक लिया जा रहा है।
पार्टी कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सहप्रभारी राजेश धर्माणी, दीपिका पांडेय, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी आदि ने भाग लिया। इस दौरान व्यवस्थाओं से लेकर भीड़ जुटाने सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही कांग्रेस सेवा दल, पूर्व सैनिक विभाग ने भी बैठकें आयोजित कर तैयारियों की रूपरेखा पर चर्चा की।
इससे पूर्व मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं प्रभारी देवेंद्र यादव, अध्यक्ष गोदियाल, पूर्व सीएम हरीश रावत आदि ने रैली स्थल परेड ग्राउंड पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। जबकि रैली जागरूकता के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से परेड ग्राउंड के चारों तरफ तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।