बेरोजगार प्रशिक्षित डिप्लोमा फार्मासिस्ट महासंघ (एलोपैथी) के बैनर तले बेरोजगार फार्मासिस्ट नियुक्ति समेत विभिन्न मांगों को लेकर आज मुख्यमंत्री आवास कूच किया।
उपकेंद्रों व वेलनेस सेंटरों में पूर्व में नियुक्त 536 फार्मासिस्ट के पदों को जनहित में आईपीएचएस मानकों को फार्मेसी संवर्ग में शिथिलता बरतते हुए यथावत रखे जाने, उपकेंद्रों सहित फार्मासिस्टों के रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाने व पर्वतीय क्षेत्रों में अवस्थित सभी शेष 1368 उपकेंद्रों में फार्मासिस्ट के पदों का सृजन करते हुए नियमित नियुक्तियां किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया गया। प्रशिक्षित बेरोजगार फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और फार्मासिस्टों ने गांधी पार्क से लेकर सीएम आवास तक महाहुंकार रैली निकाली। महाहुंकार रैली में कई महिला फार्मासिस्ट अपने मासूम बच्चों को लेकर भी शामिल हुईं। लेकिन महाहुंकार रैली निकाल रहे फार्मासिस्ट जैसे ही हाथीबड़कला के पास पहुंचे पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। रोके जाने पर फार्मासिस्ट भड़क गए और हंगामा करने के साथ ही सरकार, शासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।