किशोरी को बंधक बनाकर रखने के मामले में आरोपी दवा कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ से हरिद्वार घर का काम कराने के लिए लाई गई किशोरी को बंधक बनाकर रखने और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी शशांक पालीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी। वहीं आरोपी की पत्नी शिप्रा की तलाश में पुलिस जुटी है।
मामले में पुलिस ने दवा कारोबारी दंपती के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। किशोरी के शरीर पर चोट के 12 से अधिक निशान पाए गए हैं। किशोरी को देहरादून स्थित राजकीय बाल गृह (किशोरी) भेज दिया गया है। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के हरिलोक कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने गुरुवार को पुलिस को सूचना दी थी कि उनके पड़ोसी के यहां पर काम करने वाली किशोरी ने उनके घर पहुंचकर अपने साथ हुई मारपीट के बारे में बताया था। जिसके बाद ज्वालापुर कोतवाली से एसआई सद्दाम शेख को मौके पर भेजा गया था। किशोरी को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया था। पूछताछ में पता चला था कि महिला का लखनऊ में मायका है और वहीं से वह किशोरी को लेकर आई थी।