भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट का दूसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई और इस वजह से इस मैच के ड्रॉ होने की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में भारत पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाकर अफ्रीका को दो बार आउट करने की कोशिश करेगा। भारत मैच के तीसरे दिन 450 के करीब स्कोर बनाना चाहेगा। इस मैच में टीम इंडिया के पास जीत हासिल करने का अच्छा मौका है क्योंकि भारत को अच्छी शुरुआत मिली है। अफ्रीका में भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब है। इसलिए कोहली की इस बार यहां जीत हासिल करना चाहेगी।
सेंचुरियन के मैदान पर भारत ने अब तक सिर्फ दो टेस्ट खेले हैं और दोनों में उसे बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया था और अब टीम इंडिया अच्छी स्थिति में है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी हर हाल में यह मैच जीतना चाहेंगे।