इस साल दिसंबर माह में अभी तक कड़ाके की ठंड नहीं पड़ने से लोग हैरान हैं। लोग इसे जलवायु परिवर्तन से जोड़ रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दीपावली के बाद से ही वायुमंडल में काफी मात्रा में प्रदूषण हो गया है। इसका असर ठंड पर पड़ा है। इसके अलावा कुछ दिनों से पछुआ हवा भी धीमी गति से चल रही है। इस कारण बर्फीली हवाएं नहीं आ पा रही हैं, जिससे कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है।
बता दें कि पिछले साल दिसंबर माह में इस समय तक कड़ाके की ठंड पड़ने लगी थी। ठंड की वजह से जिले के स्कूलों को दिसंबर के अंतिम सप्ताह में बंद करना पड़ा था, लेकिन इस साल स्थिति ऐसी नहीं है। बीच में दो-तीन दिन कड़ाके की ठंड पड़ी उसके बाद मौसम गर्म होता चला गया।