चीन में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में दोबारा बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 का केंद्र रहे वुहान से बीमारी खत्म करने के बाद अब चीन कोरोना वायरस के आयातित मामलों से जूझ रहा है। देश में सोमवार को 89 नए आयातित मामले सामने आए।
देश में संक्रमण की पहली लहर खत्म होने के बाद फिर से कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है, क्योंकि सैकड़ों चीनी नागरिक यूरोपीय देशों, अमेरिका, रूस और ईरान सहित विभिन्न देशों से स्वदेश लौट रहे हैं। चीन के राष्ट्रीय आयोग (एनएचसी) ने मंगलवार को अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि देश में सोमवार को तीन स्थानीय मरीजों सहित 89 नए मामले सामने आए हैं।