कोरोना से जंग लड़ रहे भारत के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि भारत में 50 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यह हम सब के लिए गर्व का विषय है। इसके बाद कुल टीकाकरण करवा चुके लोगों की संख्या 1,27,61,83,065 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में 84.4 वयस्क अब तक वैक्सीन की कम से कम एक खुराक ले चुके हैं। जारी आंकड़ों के तहत पिछले 24 घंटों में 1,04,18,707 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसके बाद कुल टीकाकरण करवा चुके लोगों की संख्या बढ़कर 127.61 करोड़ पहुंच गई।