जकार्ता। इंडोनेशिया में अवैध शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से बीमार पड़ गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता ट्रूनोयूडो विंसू अंडिको ने एएफपी को बताया कि वेस्ट जावा के सिसलेंगका जिले में देशी शराब पीने के बाद 27 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया, ‘हम उस दुकान की जांच कर रहे हैं जिसने अवैध शराब बेची है।’ उन्होंने बताया कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गय है। पिछले हफ्ते भी जकार्ता में अवैध शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो गयी थी। पिछले कुछ सालों में इस मुस्लिम बहुल देश में अवैध शराब पीने की वजह से काफी लोगों की मौत हो चुकी है।