कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा का पर्याप्त स्टॉक है। विभाग ने सभी जिलों के सीएमओ को इस दवा की आपूर्ति कर दी है। विभाग की ओर से सलाह दी गई है कि कोई भी व्यक्ति या मरीज अपनी मर्जी से हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा को न ले। डॉक्टर के परामर्श पर ही दवा दी जाएगी। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा की मांग बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग ने समय रहते इस दवा का इंतजाम कर लिया था। केंद्र की अधिकृत कंपनी से मिली पांच लाख टैबलेट सभी जिलों को उपलब्ध कराई गई है। बता दें कि मलेरिया के इलाज में प्रयोग की जाने वाली इस दवा को कोरोना के बचाव में भी इस्तेमाल किया जा रहा है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती का कहना है कि प्रदेश में हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा की कोई कमी नहीं है। सभी जिलों को दवा उपलब्ध करा दी गई है। महानिदेशक ने कहा कि बिना डॉक्टर की सलाह के हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा किसी भी मरीज को नहीं दी जाएगी।