मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 126 नए संक्रमित पाए गए हैं, जिससे प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 730 हो गई है। प्रदेश के स्वास्थ्य आयुक्त फैज अहमद किदवई ने मंगलवार सुबह बताया कि पिछले 24 घंटे में 1171 लोगों के नमूनों की जांच की गई। इनमें से 126 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना प्रभावित जिलों में टीकमगढ़ जिला भी जुड़ गया है। टीकमगढ़ में भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। किदवई ने बताया कि प्रदेश में 278 इलाके निरुद्ध क्षेत्र के तौर पर चिह्नित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से 50 लोगों की मौत हो चुकी है। टीकमगढ़ के बुड़ेरा थाना क्षेत्र के लमेरा गांव में कोरोना संक्रमित का एक मामला सामने आया है। इसके बाद पुलिस और प्रशासन सहित स्वास्थ्य अमला मुस्तैद हो गया। पॉजिटिव केस की पुष्टि सीएमएचओ डॉ. एमके प्रजापति ने की है। गौरतलब है कि इंदौर में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हुए डॉक्टर शत्रुघन पंजवानी के यहां लमेरा गांव का यह 30 वर्षीय युवक कार्य करता था, कोरोना से डॉ. पंजवानी की मौत हो गई है।