देशभर में सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के पतन और राज्यों में कम हो रहे जनादेश को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि कभी बल्लेबाज भी आउट ऑफ फॉर्म में चले जाते हैं। उन्होंने देश की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि देशभर में कांग्रेस की भी फॉर्म थोड़ी कम हो गई है। इसे हम फिर से हासिल कर अपने फॉर्म में आ जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस यानी हम फॉर्म में हैं, हमारे यहां फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों की अच्छी बेंच स्ट्रेंथ है। ब्लॉक में बीडीसी सदस्य, प्रधान और यूथ कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गोपाल अधिकारी ने बताया कि रामनगर से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को आलाकमान को टिकट देना चाहिए। कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत को टिकट देने की मांग को लेकर गुरुवार को पालिका के चेयरमैन हाजी मोहम्मद अकरम और प्रदेश कांग्रेस महामंत्री किशोरी लाल ने प्रेसवार्ता की थी। जिसमें रणजीत को टिकट न देने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही गई, जो गलत है। कहा दोनों का पुरजोर विरोध किया जाएगा। वहीं पूर्व सभासद शिल्पेंद्र बंसल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने से रामनगर की तस्वीर बदल जाएगी।