अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने मार्च से ब्याज दरें बढ़ाने के संकेत दिए हैं। इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा है और इसमें भारी गिरावट देखने को मिल रही है। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच गुरुवार को एक बार फिर शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 990 अंक की फिसलकर 56,868 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सूचकांक निफ्टी ने 291 की गिरावट के साथ 16,986 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। फिलहाल, सेंसेक्स 1154 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 319 अंक टूटकर कारोबार कर रहा है।
गौरतलब है कि पांच दिनों से जारी भारी गिरावट के बाद आखिरकार मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुलने के बाद अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 367 अंक की तेजी लेकर 57,858 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी उछलकर एक बार फिर 17,200 के पार पहुंच गया था। यह सूचकांक में 129 अंकों की तेजी आई और यह 17,278 के स्तर पर बंद हुआ था।