तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों में मतदान जारी है। यूपी में सुबह 9 बजे तक 8.15 फीसदी मतदान हुआ है। मैनपुरी विधानसभा सीट पर सपा और भाजपा समर्थकों में मारपीट हुई है। यूपी में तीसरे चरण का मतदान आज जारी है। फतेहगढ़, हाथरस और हमीरपुर में मतदान केंद्रों पर तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान बुजुर्ग और विकलांग मतदाताओं की सहायता कर रहे हैं।कानपुर नगर के जिलाधिकारी का कहना है कि मतदान केंद्र पर मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप में कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने मतदान केंद्र के अंदर से ईवीएम दिखाते हुए तस्वीरें साझा की थीं।