राजधानी देहरादून पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बल्लूपुर-पांवटा साहिब सड़क परियोजना के लिए 1093 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की। उनके ट्वीट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की ओर से गडकरी का आभार व्यक्त किया। दो चरणों में प्रस्तावित प्रोजेक्ट अगले दो साल में 2024 तक पूरा होगा।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने एनएच 72 बल्लूपुर-पावंटा साहिब सड़क को फोर लेन बनाने के साथ इसे दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस हाईवे से जोड़ने की परियोजना तैयार की है। यह प्रोजेक्ट दो चरणों में बनेगा। पहले चरण में 52 किमी लंबे हाईवे को फोर लेन में बदला जाएगा।
प्रोजेक्ट के तहत भीड़ भाड़ वाले शहर पांवटा साहिब, हरबर्टपुर, सहसपुर, सेलाकुई और सुुद्धोवाला के बीच 25 किमी लंबाई का ग्रीन फील्ड तैयार होगा। नए मार्ग के बनने से सात किमी की दूरी कम हो जाएगी। इससे मार्ग पर चलने वालों के समय और ईंधन की बचत होगी।