जहां पूरा पिथौरागढ़ जिला गर्मी से तप रहा है, वहीं हिमनगरी मुनस्यारी में लगातार दूसरे दिन भी बारिश हुई। शनिवार को ऊंची चोटियों में हल्का हिमपात भी हुआ। शनिवार को मुनस्यारी में मौसम सामान्य रहा। दोपहर में बादल घिरने के बाद हल्की बारिश हुई। इस दौरान पंचाचूली, हंसलिंग सहित अन्य ऊंची चोटियों में हल्का हिमपात हुआ। मुनस्यारी में शुक्रवार को भी बारिश हुई थी।
लगातार दो दिनों से बारिश और ऊंची चोटियों पर हिमपात होने से मुनस्यारी में फिर से ठंड बढ़ गई है। लोगों को गर्म कपड़े निकालने पड़े हैं। इधर जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ सहित जिले के अन्य स्थानों में दिन भर तेज धूप रही। जिले के थल, धारचूला, जौलजीबी, बलुवाकोट, झूलाघाट सहित घाटी वाले क्षेत्रों में उमस होने लगी है। गर्मी के चलते लोगों ने पंखे इस्तेमाल करने शुरू कर दिए हैं।