प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर तीन जिलों में आठ नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि आठ मरीज स्वस्थ हुए हैं। 102 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 92394 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को 2391 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।देहरादून जिले में 6, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या घट रही है। इससे प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर से देहरादून जिले में 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों को कोरोना का टीका लगवाने में अभिभावकों में रुझान कम नजर आ रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी टीकाकरण के आंकड़ों के आधार पर इसकी पुुष्टि कर रहे हैं। अधिकारी-कर्मचारी स्कूल प्रबंधनों से लेकर अभिभावकों से अपील कर रहे हैं कि बच्चों को कोरोना का सुरक्षा कवच देने के लिए टीका जरूर लगवाएं।