भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया की निगाह यह मैच जीतकर लगातार 13वां टी20 मुकाबला अपने नाम करने पर होगी। सीरीज शुरू होने से पहले भारत के दो अहम खिलाड़ी चोटिल हो कर टीम से बाहर हो चुके हैं। कप्तान राहुल और कुलदीप यादव अब यह सीरीज नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में ऋषभ पंत को टीम की कप्तान बनाया गया है, जबकि हार्दिक पांड्या उपकप्तान हैं।
टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। दोनों टीमों के बीच दो सीरीज हुई हैं और कुल चार मैच खेले गए हैं। इनमें से तीन मैच दक्षिण अफ्रीका और एक मैच भारत ने जीता है। ऋषभ पंत पुराने प्रदर्शन को भूलकर इस सीरीज में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगे।