विधानसभा के बजट सत्र से पहले विपक्ष प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार करेगा। विधानसभा का बजट सत्र 14 जून से प्रारंभ हो रहा है। इससे पहले रणनीति तैयार करने के लिए 13 को कांग्रेस ने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है। बजट सत्र गैरसैंण के बजाय देहरादून में कराए जाने को विपक्ष बड़ा मुद्दा बना सकता है।
बजट सत्र से पहले नेता सदन व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव में बड़े अंतर से जीत दर्ज कर आत्मविश्वास से लबरेज हैं तो कई अहम पदों पर रहकर जिम्मेदारी निभा चुके नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी अपनी टीम के साथ पूरी तैयारी से मैदान में उतरने को तैयार हैं। सात दिन तक चलने वाले बजट सत्र के लिए विपक्ष ने अपने तरकश में कई बाण संजो लिए हैं। इनमें बेरोजगारी, महंगाई, भू कानून, लोकपाल, भ्रष्टाचार जैैसे मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने के लिए सदन में उतरेगा। इसके अलावा गैरसैंण इस बार भी बड़ा मुद्दा बन सकता है। राज्य बनने के बाद ऐसा दूसरी बार होने जा रहा है, जब बजट सत्र गैरसैंण के बजाय देहरादून में आहूत किया गया है। इससे पूर्व कोविडकाल में बजट सत्र दून में आयोजित किया जा चुका है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर पहले ही मुखर है।