ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर, मां-बेटी समेत छह की मौत

उत्तरप्रदेश

बरेली-मथुरा हाईवे पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के नजदीक मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार डीसीएम ने कछला से गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों वाहन पलट गए। हादसे में मां-बेटी समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 30 लोग घायल हो गए। उनमें कुछ लोगों को अलग-अलग हायर सेंटर रेफर किया गया है।

हादसा मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ। मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव अहोरामई निवासी भोगराज का परिवार, रिश्तेदार और पड़ोस के तमाम लोग उनके ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर कछला से गंगा स्नान करके लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, परिवार का एक मेहरबान ट्रैक्टर चला रहा था। राजकीय मेडिकल कॉलेज के नजदीक पहुंचते ही अचानक पीछे से तेज रफ्तार में आई डीसीएम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे जाकर पलट गई। वहीं, डीसीएम भी पलट गई। हादसे के बाद डीसीएम का ड्राइवर मौके से भाग गया। श्रद्धालुओं में चीत्कार मच गई। कई लोग ट्रॉली के नीचे दब गए, तो कुछ लोग इधर-उधर जा गिरे। हादसे को देखकर तमाम राहगीर दौड़ पड़े।

सूचना पर सिविल लाइंस कोतवाली और उझानी पुलिस पहुंच गई। सभी लोगों को बाहर निकाला गया। इसमें भोगराज की मां सुषमा (65) पत्नी लेखराज, बहन अनीता (40) पत्नी वीरपाल निवासी नबाब नगला मूसाझाग, सास मीरा (60) पत्नी ग्रीश निवासी वमनपुरा थाना हजरतपुर समेत ग्राम अहोरामई निवासी संगीता (22) पुत्री महेंद्र, सहदेव (12) पुत्र ब्रह्म सिंह और पूनम (28) पत्नी सुधीर की मौत हो गई, जबकि करीब 30 लोग घायल हो गए। ट्रैक्टर-ट्रॉली में कुल 45 लोग सवार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *