HC ने शिकायतकर्ता को जारी किया नोटिस
नैनीताल। नैनीताल हाईकोर्ट (#Nainital High Court)में आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार IAS रामविलास यादव की गिरफ्तारी पर रोक लगाने के मामले में सुनवाई हुई। इस मामले को सुनने के बाद वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ ने शिकायतकर्ता लखनऊ निवासी हेमंत कुमार मिश्रा को नोटिस जारी किया है। साथ ही इस मामले में कोर्ट ने विजिलेंस और सरकार से तीन सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है।
याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट को बताया कि पूर्व में कोर्ट के आदेश पर याची विजलेंस के सम्मुख पेश हुए उसके बाद भी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि सरकार के पास उनके खिलाफ कोई सबूत तक नहीं है। IAS रामविलास यादव Uttarakhand Government में समाज कल्याण विभाग में अपर सचिव के पद पर कार्यरत थे। पूर्व में यादव Uttarpradesh सरकार में भी #Lucknow विकास प्राधिकरण के सचिव भी रह चुके हैं। वहीं, इनके खिलाफ #Lucknow में हेमंत कुमार मिश्रा ने आय से अधिक सम्पत्ति रखने की शिकायत दर्ज की थी। जिसके आधार पर उत्तराखंड सरकार ने जांच शुरू की। विजिलेंस टीम ने इनके लखनऊ, देहरादून व गाजीपुर ठिकानों पर छापा मारा। जिसमे विजलेंस को आय से अधिक सम्पति होने कई दस्तावेज मिले। इसके आधार पर सरकार ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।