पिकनिक स्पॉट गुच्चूपानी में एक ई-रिक्शा चालक की हत्या कर दी गई। वह सोमवार से लापता था। उसका शव झाड़ियों के पास नदी किनारे पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि युवक का ई-रिक्शा तीन युवकों ने बुक कराया था। लेकिन, उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस प्रथमदृष्टया इसे रंजिशन हत्या मान रही है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस के अनुसार, मंगलवार को स्थानीय पार्षद ने गुच्चूपानी में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक की पहचान नहीं हुई। उसके सिर पर पत्थर से वार किया गया था। एक बड़े पत्थर पर खून भी लगा था। कुछ देर बाद युवक के परिजन भी पुलिस की दूसरी टीम के साथ उसकी तलाश करते हुए मौके पर पहुंच गए। उसकी पहचान मोहसिन (30) पुत्र अजीज अहमद निवासी मेंहूवाला माफी, तेलपुर चौक के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि मोहसिन सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे घर से ई-रिक्शा लेकर निकला था।
दोपहर करीब 12.30 बजे फोन आया कि वह बुकिंग पर तीन लोगों को लेकर गुच्चूपानी जा रहा है। शाम को घर देर से आएगा। रोजाना वह चार और पांच बजे के बीच घर आ जाता था। उसने शाम साढ़े चार बजे अंतिम बार अपने घर बात की। कहा कि उसे आने में और देर लगेगी। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। घरवालों को चिंता हुई तो इधर-उधर तलाश शुरू की। लेकिन, मोहसिन का कहीं पता नहीं चला। मंगलवार सुबह से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।
उन्होंने कैंट पुलिस को सूचना दी और टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी सरिताडोबाल ने बताया कि शव के पास खाने-पीने की चीजों के पैकेट पड़े थे। शराब की एक बोतल भी थी। परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर हत्या युवकों के साथ कहासुनी के बीच की गई होगी। एसपी ने बताया कि युवकों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। हत्या को रंजिश से जोड़कर भी देखा जा रहा है। ई-रिक्शा गुच्चूपानी चौक पर खड़ा था।