देहरादून। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान देहरादून द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत् कथा कार्यक्रम के प्रथम दिवस भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति देते हुए मंचासीन संगीतज्ञों ने माँ जगदम्बा भवानी की महिमा में अनेक भजनों का गायन किया। प्रथम दिवस के कार्यक्रम का उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। विपुल संख्या में उपस्थित भक्तजनों के समक्ष मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण को समर्पित यह सात दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत् कार्यक्रम एक सराहनीय प्रयास है। भजनों के बाद डीजेजेएस संस्थान के संस्थापक एवं संचालक सद्गुरू आशुतोष महाराज की शिष्या मानस मर्मज्ञ कथा व्यास साध्वी अदिति भारती ने देवी भगवती माँ भवानी के विभिन्न स्वरूपों को रेखांकित करते हुए बताया कि वेद जिसे विद्या कहते हैं, योगीजन जिसे पराशक्ति कहकर अभिवंदित किया करते हैं वह माँ भगवती जो कि पार्वती, लक्ष्मी, दुर्गा, काली, सरस्वती तथा अन्नपूर्णा के नामों से सम्बोधित होकर पूजी जाती हैं, यह सभी माता के गुणवाचक नाम हैं। प्रथम दिवस की कथा का महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण करते हुए समापन किया गया।