हरिद्वार: बढ़ती बिजली दर, पानी और सीवर समेत अन्य समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को हरिद्वार नगर निगम के परिसर में धरना-प्रदर्शन किया गया। इसी बीच कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा के शासन में प्रदेश की जनता बहुत त्रस्त है, क्योंकि ऊर्जा प्रदेश होने के बाद भी सरकार द्वारा लगातार विद्युत दरों में बढ़ोतरी की जा रही है। जिससे शहर की जनता पानी और सीवर की समस्या की परेशान है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि सरकार द्वारा बिजली की दरों पर विशेष टैक्स लगाने से राज्य की जनता परेशान है। वहीं, अगर हरिद्वार की बात करें तो पानी और सीवर की समस्या से हरिद्वार के लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं। इसके अलावा हरिपुर और शांतिकुंज के आसपास रहने वाली जनता नये बने फ्लाई ओवर पर रोड बंद किये जाने से परेशान है। जिससे आज सड़क पर प्रदर्शन किया गया है।
वहीं इससे पहले देहरादून में उपनल कर्मचारियों ने समान कार्य समान वेतन और नियमितीकरण जैसी मांगों को लेकर सैनिक कल्याण मंत्री के न्यू केंट रोड स्थित आवास का घेराव किया था। इसी बीच सुरक्षा बल और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्क-मुक्की भी देखने को मिली। साथ ही उपनल कर्मचारियों का साथ देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आंदोलन में शामिल हुए और अपने आवास में 1 घंटे का मौन रखा। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर हल्द्वानी में आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। गुस्साए आशा वर्कर्स ने सरकार से सरकारी कर्मचारी घोषित करने और उचित मानदेय देने की मांग उठाई। साथ ही मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।