गढ़वाल विवि के बीजीआर कैंपस पौड़ी में छात्रों ने की तालाबंदी

उत्तराखण्ड

श्रीनगर गढ़वाल। एचएनबी गढ़वाल विवि का बीजीआर कैंपस बदहाल स्थिति में है। जिस वजह से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में छात्रों ने बीते दिन परिसर के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर विरोध जताया और प्रशासनिक भवन में तालाबंदी भी की. छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर परिसर को जाने वाली मुख्य सड़क, हॉस्टल, क्लास रूम की स्थिति नहीं सुधारी गई तो वो उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इसके लिए छात्रों ने विवि को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है।
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर यानी बेजवाड़ा गोपाल रेड्डी कैंपस पौड़ी के छात्रसंघ अध्यक्ष ऋत्विक असवाल ने कहा कि बरसात के दिनों क्लास रूम में पानी टपकता है। परिसर को जाने वाली सड़क भी खस्ता है। हॉस्टल भी बदहाल स्थिति में है। जिस संबंध में विवि को कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन हालात नहीं सुधरते हैं। जिसके चलते विवि के छात्रों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
वहीं, छात्रसंघ महासचिव ऋतिक रावत ने बताया कि बीजीआर परिसर में देशभर के छात्र पढ़ने आते हैं, लेकिन विवि ने छात्रों की सुविधा के लिए बसों का भी संचालन नहीं किया हैै जिससे छात्रों को आवाजाही में परेशानी होती हैै छात्रों ने अविलंब बसों के संचालन की मांग भी उठाई है। उनका कहना है कि अभी राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद का सर्वे होना है, लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *