कंपनी की ओर से इसे तीन वैरिएंट में किया गया पेश
नई दिल्ली | एमजी मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में अप्रैल के आखिर में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया गया है। ब्रिटिश कार कंपनी एमजी की ओर से इसे तीन वैरिएंट में पेश किया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि इसके किस वैरिएंट को खरीदने में समझदारी होगी। अप्रैल के आखिर में एमजी मोटर्स की ओर से देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया गया। कंपनी ने लॉन्च के समय इसकी शुरूआती कीमत 7.98 लाख रुपये रखी थी और इसके एक ही वैरिएंट को पेश किया गया था। मई की शुरूआत में कंपनी ने इसके अन्य वैरिएंट्स से पर्दा हटाया। एमजी की ओर से जारी कुल तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इनमें पेस, प्ले और प्लश वैरिएंट शामिल हैं। बेस वैरिएंट के तौर पर पेस को लाया गया है जबकि टॉप वैरिएंट के तौर पर प्लश को ऑफर किया जा रहा है। एमजी की ओर से बेस वैरिएंट के तौर पर पेस को पेश किया गया है। इस वैरिएंट में कार में एलईडी हेड और टेल लाइट्स नहीं मिलती। लेकिन इसमें इल्यूमिनेटिड एमजी लोगो मिलता है। इसके साथ ही इसमें 12 इंच के स्टील रिम्स के साथ व्हील कवर मिलते हैं। कार में एलईडी टर्न इंडीकेटर, आउटसाइड डोर हैंडल पर क्रोम, एयरो वाइपर, स्टारलाइट ब्लैक इंटीरियर, फ्रैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, 50:50 स्प्लिट सीट्स, इनसाइड डोर हैंडल पर क्रोम, 17.78 सेमी का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिमोट सेंट्रल लॉक, की-लैस एंट्री और फोल्डेबल की, पावर एडजस्ट ओआरवीएम, फ्रंट पावर विंडो, मैनुअल एसी और हीटर, दो स्पीकर, बेसिक ऑडियो, ब्लूटूथ म्यूजिक और कॉलिंग, स्टेयरिंग माउंटिड ऑडियो कंट्रोल्स, तीन यूएसबी पोर्ट, आईपी-67 रेटिड बैटरी, ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एलईडी रियर फॉग लैंप, फॉलो मी होम हैडलैंप, टीपीएमएस, फ्रंट और रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट के साथ लोड लिमिटर, सभी यात्रियों के लिए तीन पाइंट सीट बेल्ट, मैनुअल पार्किंग ब्रेक, मैनुअल आईआरवीएम, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक और अनलॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं। बेस वैरिएंट पेस में मिलने वाले सभी फीचर्स के साथ ही मिड वैरिएंट प्ले में भी कंपनी कुछ और फीचर्स को देती है। इनमें स्पेस ग्रे फीचर, एलईडी हैड और टेललैंप, कनेक्टिड फ्रंट और रियर लाइट्स, लैदर रैप्ड स्टेयरिंग व्हील, डोर ट्रिम पर पीवीसी पैनल, 10.25 इंच का एलसीडी डिजिटल क्लस्टर, दो कीलैस एंटी और फोल्डेबल की, ड्राइवर और को-ड्राइवर वैनिटी मिरर, फास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही इस वैरिएंट में आई स्मार्ट के सभी फीचर्स मिलते हैं।
कॉमेट ईवी के टॉप वैरिएंट के तौर पर कंपनी की ओर से प्लश को ऑफर किया जाता है। इसमें प्ले वैरिएंट के फीचर्स के साथ ही इंटेलीजेंट की, स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम, टिल्ट स्टेयरिंग, ड्राइवर विंडो ऑटो अप, रिवर्स पार्किंग कैमरा, अप्रोच अनलॉक, जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। जानकारी देते हुए मीडिया को बताया गया कि
कॉमेट देश की सबसे छोटी कारों में शामिल है। इसकी कुल लंबाई 2974 एमएम है। इसकी चौड़ाई 1505 एमएम, ऊंचाई 1640 एमएम है। कार का व्हीलबेस 2010 एमएम है और इसका टर्निंग रेडियस 4.2 मीटर है।
कंपनी की ओर से कार में 17.3 Kwh की मोटर दी गई है। जिसे चार्ज करने में करीब सात घंटे का समय लगता है। कंपनी के मुताबिक इसे फुल चार्ज करने के बाद 230 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
कॉमेट के बेस वैरिएंट की शुरूआती कीमत को 7.98 लाख रुपये एक्स शोरुम रखा गया है। इसके मिड वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 9.28 लाख रुपये और टॉप वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 9.98 लाख रुपये रखी गई है।