मसूरी मार्ग पर खाई में गिरी कार, तीन पर्यटक गंभीर घायल

उत्तराखण्ड

देहरादून। देहरादून मसरीू मार्ग पर थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत कुठालगेट से आगे शिव मंदिर के पास एक कार खाई में गिर गई। हादसे में तीन पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां तीनों का इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है। एसएसपी अजय सिंह और एसपी सिटी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
गौर हो कि नए साल के जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंच रहे हैं। वहीं राजस्थान के श्री गंगानगर से तीन वाहनों से पर्यटक मसूरी जा रहे थे। इस दौरान बीती रात थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत कुठालगेट से आगे शिव मंदिर के पास ओवरटेक करने समय एक वाहन 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में तीन पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। एसएसपी अजय सिंह और एसपी सिटी प्रमोद कुमार भी पर्यटकों का हालचाल पूछने के लिए अस्पताल पहुंचे।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि रेस्क्यू में थाना राजपुर की पूरी टीम ने जल्द पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला। पुलिस के समय से पहुंचने से सबकी जान बच पाई और घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया। घायल पर्यटकों से पूछताछ में जानकारी मिली कि वाहन चालक को पहाड़ी क्षेत्र में ड्राइविंग का अनुभव कम था, जिसकी वजह से वाहन हादसे का शिकार हो गया। वहीं दून पुलिस ने बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि अगर उत्तराखंड आने के लिए पर्यटक अनुभवी ड्राइवर को अपने साथ लाए, जिससे किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *