देहरादून । निरंकारी सत्संग भवन में अपने बेटे के शव को देखते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पटेलनगर कोतवाली के सेवला कलां निवासी सोनू कुमार की मौत की खबर मिलते ही परिजन और परिचित मौके पर पहुंच गए। परिवार की महिलाओं का तो रोते-रोते बुरा हाल था। उनकी चीख पुकार से सत्संग भवन में गमगीन माहौल बन गया था।
महिलाओं को संभालने के लिए महिला कांस्टेबलों को लगाना पड़ा। सोनू के पिता राजबीर सिंह ठेकेदार हैं और काफी समय से संत निरंकारी भवन से जुडे़ हैं।
सोनू बृहस्पतिवार को सेवा करने को सत्संग भवन आए थे। परिजनों का आरोप है कि सोनू को साजिश के तहत मारा गया है, क्योंकि कोई उन्हें बुलाकर लाया था।
बता दें, कि हरिद्वार बाईपास पर निर्माणाधीन संत निरंकारी सत्संग भवन में शुक्रवार सुबह चौकीदार और सेवादार का शव मिलने से सनसनी फैल गई। रुद्रप्रयाग गौरती गांव निवासी कमल राम (42) यहां चौकीदार के रूप में कार्यरत थे, जबकि पॉलीटेक्निक तृतीय वर्ष का छात्र सोनू कुमार निवासी सेवला कलां रात में यहां सेवादार के रूप में रुका था।